एजुकेशन डेस्क। सत्यबामा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा बीई, बीटेक, बीआर्क और बीडेस कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। SIST में स्टूडेंट्स सिविल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग आदि प्रोग्राम्स में बीई कर सकते हैं। वहीं केमिकल इंजीनियरिंग, इंफाॅर्मेशन टेक्नोलॉजी, बायोमेडिकल और बायोटेक्नोलॉजी के बीटेक कोर्स के अलावा बी.डेस(Bachelor of Design) और बी.आर्क( Bachelor of Architecture) कोर्स की पढ़ाई करने के लिए भी अप्लाय कर सकते हैं।
एलिजिबिलिटी :
- बीई/बीटेक कोर्स में आवेदन करने के लिए दसवीं कक्षा में न्यूनतम 60% अंक या 6 सीजीपीए होना जरूरी है। साथ ही पीसीएम में न्यूनतम 45% अंकों के साथ बारहवीं कक्षा पास करना अनिवार्य है।
- बीआर्क के लिए मैथेमैटिक्स, केमिस्ट्री और फिजिक्स में 45% अंकों के साथ बारहवीं कक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स इस कोर्स के लिए योग्य हैं। इसके साथ ही NATA (National Aptitude Test in Architecture) में वैध अंक होना भी जरूरी है।
- बीडेस - किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड और स्ट्रीम से न्यूनतम 45% अंकों के साथ बारहवीं पास करने वाले स्टूडेंट्स इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
किन संस्थानों में मिलेगा प्रवेश : सत्यबामा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, चेन्नई।
आवेदन की अंतिम तिथि : 4 अप्रैल, 2020
परीक्षा की तिथि : 14-19 अप्रैल, 2020
एग्जाम पैटर्न : पेपर के तीन सेक्शंस हैं। पहले सेक्शन में मैथेमैटिक्स के 60 सवाल, दूसरे सेक्शन में फिजिक्स के 30 सवाल और तीसरे सेक्शन में केमिस्ट्री के 30 सवाल पूछे जाते हैं।