इसरो / विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर में 80 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 3 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं

एजुकेशन डेस्क. भारतीय स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) के तिरुवनंतपुरम, केरल स्थित विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर ने साइंटिस्ट /इंजीनियर और मेडिकल ऑफिसर के 80 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं और इन पदों के लिए इच्छुक आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन पत्र मंगवाए हैं। आवेदन के लिए वांछित योग्यता बीटेक, एमटेक, एमएससी, एमबीबीएस, एमडी, पीएचडी और स्नातकोत्तर की डिग्री है। ये भर्तियां अस्थाई हैं, लेकिन इन्हें जारी रखा जा सकता है। उम्मीदवार भर्ती विज्ञापन में दी गई सभी शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें।


महत्वपूर्ण तिथियां


ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की प्रारंभिक तिथि- 20/12/2019
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 03/01/2020 (शाम 5 बजे तक)


आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार नेशनल करियर सर्विस (NCS) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन कर सकते हैं। 


पे-स्केल






























पदलेवलपे-बैंड
साइंटिस्ट/इंजीनियर-एसडीलेवल-11 67,700-2,08,700
साइंटिस्ट/इंजीनियर-एससीलेवल-1056,100-1,77,500
मेडिकल ऑफिसर-एसडीलेवल-1167,700-2,08,700
मेडिकल ऑफिसर-एससीलेवल-1056,100-1,77,500

आवेदन राशि 


अनारक्षित वर्ग- 250/- रुपए
महिला/एससी/एसटी/पूर्व सैनिक/दिव्यांग- कोई शुल्क नहीं


शैक्षणिक योग्यता 



विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता है, जिसके बारे में आवेदकसे जानकारी ले सकते हैं।


अधिकतम आयुसीमा



































पद कोडपदअधिकतम आयुसीमालगभग मासिक वेतन
1436 से 1447साइंटिस्ट/इंजीनियर-एसडीकोई सीमा नहीं90,000/-
1448 से 1469साइंटिस्ट/इंजीनियर-एससी3574,600/-
1470मेडिकल ऑफिसर-एसडीकोई सीमा नहीं1,03,000/-
1471मेडिकल ऑफिसर- एससी3585,800/-

चयन प्रक्रिया


लिखित परीक्षा स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, फिर साक्षात्कार के आधार पर अंतिम चयन होगा।