फेडरर-नडाल ने चैरिटी मैच खेला, पहली बार रिकॉर्ड 51,954 दर्शक पहुंचे; 25 करोड़ रुपए जुटाए

दक्षिण अफ्रीका में फेडाल यानी फेडरर और नडाल ने एग्जिबीशन टेनिस मैच खेला। मैच देखने के लिए 51 हजार 954 फैंस पहुंचे। यह किसी टेनिस मैच में दर्शकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। 2010 फीफा वर्ल्ड कप के लिए बने केपटाउन फुटबॉल स्टेडियम में आर्टिफिशियल टेनिस कोर्ट लगाया गया था। रोजर फेडरर फाउंडेशन ने मैच से करीब 25 करोड़ रुपए की राशि जुटाई। इसे द. अफ्रीका में बच्चों की शिक्षा और पढ़ाई पर खर्च किया जाएगा।


मैच में फेडरर ने राफेल नडाल को 6-4, 3-6, 6-3 से हराया। इसके बाद एक डबल्स मैच भी हुआ, जिसमें फेडरर ने अमेरिकन बिजनेसमैन और समाजसेवी बिल गेट्स के साथ जोड़ी बनाई। जबकि नडाल द. अफ्रीका के कॉमेडियन ट्रेवर नोआह के साथ कोर्ट पर उतरे। फेडरर की मां लिनेट ने मैच से पहले टॉस का सिक्का उछाला। एक सेट के मैच को फेडरर और गेट्स ने 6-3 से जीता। फेडरर की मां लिनेट द. अफ्रीकी मूल की हैं।


मां के जन्मस्थान पर मैच खेलना जादुई अहसास
फेडरर ने कहा, ‘‘अपनी मां के जन्मस्थान पर एक नेक काम के लिए अपने टेनिस के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी का सामना करना जादुई अहसास है। ऐसा मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। यह सिर्फ टेनिस नहीं था, उससे बढ़कर था।